केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा सभी राज्यों से यहां पर दस्तकार, शिल्पकार और कारीगर आने शुरू हो गए हैं. उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद हुनर हाट का आयोजन देहरादून में होने वाला है, फिर लखनऊ में, दिल्ली में, हैदराबार, मैसूर, सूरत, मुंबई और पुणे में भी इसका आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है, कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर 7 लाख से ज्यादा शिल्पकारों को रोजगार और रोजगार के अवसर मिलें।
पूरे देश का हुनर एक ही जगह पर।
नकवी ने कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस हाट में पूरे देश के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों और हुनर के उस्तादों को मौका और बाजार एक ही जगगह पर मिलेगा। उन्होंने बताया कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी से कटक तक, कोलकाता से अवध तक, रामपुर से दिल्ली तक, आगरा से पंजाब, हरियाणा तक सभी शहरों के पकवान आपको यहां पर मिलेंगे।