उत्तराखंड में आज बड़ा हादसा हो गया है। यहां देहरादून के विकासनगर के पास बुल्हाड़ बायला रोड़ पर एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी ग्रामीण एक ही गांव के बताए जा रहे है। चकराता के एसडीएम ने बताया है कि हादसे के बाद पुलिस और SDRF की टीमें रवाना हो गई हैं
देहरादून चकराता रोड पर बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत
