काबुल. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है. तालिबान ने एक और पत्रकार की हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक, तालिबान के लड़ाकों ने टोलो न्यूज के एक जर्नलिस्ट की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इससे पहले भारत के फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दिकी की भी तालिबानी लड़ाकों ने हत्या कर दी थी।
टोलो न्यूज़ के मुताबिक, जिस पत्रकार की जान ली गई उनका नाम जियार याद है। जियार और उनके कैमरामेन साथी को तालिबान ने पहले पीटा था. घटना के दौरान दोनों अफगानी लोगों की गरीबी और बेरोजगारी पर रिपोर्टिंग कर रहे थे।
टोलो न्यूज़ के पत्रकार की हत्या ऐसे समय में हुई है, जब तालिबान ने सभी लोगों के लिए आम माफी का ऐलान किया है, इससे साफ है कि तालिबान भले ही दुनिया के सामने सुधरने और उदार होने का दावा कर रहा हो. उसका असली चेहरा अभी भी क्रूर और घिनौना है।