



मौके पर मौजूद मात्र तीन सौ गज जमीन की आड़ में आसपास की तेईस सौ गज जमीन बेचने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि आरोपित ने कुल ग्यारह लोगों को यह अलग अलग जमीन बेचकर धोखाधड़ी की है। कई जमीन एक से ज्यादा बार भी बेची गई है।
जानकारी के अनुसार मामले में लक्ष्मी नेगी जगवाण निवासी शिवाजी सुभाष नगर, गोपेश्वर (चमोली) ने बालम सिंह उर्फ बलराज सिंह, निवासी इंडियन गैस गोदाम, बंजारावाला के खिलाफ शिकायत दी है। लक्ष्मी नेगी ने पुलिस को बताया कि बालम सिंह ने 4 मई 2012 को रानीपोखरी स्थित पूर्व में बेची जा चुकी जमीन उसे भी बेच डाली। जमीन के नाम पर आरोपित ने उसकी लाखों की रकम हड़प ली है। शिकायत की पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र अजय रौतेला द्वारा एसआईटी भूमि से जांच करायी गयी तो पता चला कि आरोपित ने लक्ष्मी नेगी के अलावा अन्य लोगों से भी धोखाधड़ी की है। जिसमें उसके खिलाफ पहले ही थाना रानीपोखरी में 2 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित के पास उस स्थान पर मात्र 30 गज जमीन है। जबकि वह उस जमीन की आड़ में कुल 11 लोगों को लगभग 230 गज जमीन अलग—अलग प्लाटों के जरिए बेच चुका है। मुकदमा दर्ज कर एसआईटी मामले में उचित कानूनी कार्यवाही कर रही है।