प्रदेश में चारधामों के कपाट खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बदरीनाथ को छोड़ शेष तीनों धाम केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खोले जा चुके हैं। अभी यहां यात्रा शुरू नहीं की गई है। यहां की आर्थिक को देखते हुए प्रदेश के ही ग्रीन जोन जिलों के लोगों के लिए इस यात्रा को खोलने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, इससे पहले केंद्र की तीन मई के बाद लॉकडाउन के संबंध में दी जाने वाली गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद यात्रा शुरू करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा।
यदि इस गाइडलाइन में धार्मिक स्थलों पर रोक बरकरार रहती है तो फिर यात्रा स्थगित ही रहेगी। यदि इसमें कोई छूट मिलती है तो फिर गीन जोन जिलों में चारधाम यात्रा शुरू की जा सकती है। इस संबंध में सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर का कहना है कि केंद्र की गाइडलाइन के बाद ही इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा।
चारधाम यात्रा शुरू हो सकती है ग्रीन जोन के जिलों के लिए
