कोविड विजेताओं को राज्य में कहीं भी आने की इजाजत होगी। उन्हें राज्य की सीमा या होटल में आने पर 72 घंटे के भीतर कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट भी नहीं दिखानी होगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वे बोले, कोविड विजेताओं को राज्य में बेरोकटोक आने की इजाजत देने के बारे में जल्द विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
विदित है कि विशेष परिस्थितियों को छोड़कर राज्य में 31 हाई लोड कोविड सिटी से आने वालों के लिए सात दिन फैसिलिटी क्वारंटाइन, जबकि बाकी शहरों से आने वालों के लिए सात दिन होम क्वारंटाइन जरूरी है।