देहरादून में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) की टीम ने ट्रेनों के टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप में साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ देहरादून आरपीएफ थाने पर 143 रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया जाएगा।
आरपीएफ के इंस्पेक्टर पीएस नेगी ने बताया कि आरपीएफ द्वारा रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एक और दाे जून को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान आरपीएफ टीम को पता लगा कि देहरादून के पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देहराखास में काली मंदिर चौक के समीप स्थित थ्री जी जोन साइबर कैफे से टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है।
इस पर आरपीएफ ने साइबर कैफे पर छापा मारा। दस्तावेज और कंप्यूटर को चेक करने पर पता लगा कि साइबर सेल के मालिक दीपक भारती उम्र 30 साल निवासी देवर्षि एन्क्लेव, देहराखास ने दो टिकटों की कालाबाजारी की है। पूछताछ में पता लगा कि उसकी एक ब्रांच त्यागी मार्केट प्रेम नगर में भी है। इसके बाद प्रेम नगर में भी दबिश दी गई। वहां से पता लगा कि ट्रेन के नौ और टिकट बुक अवैध तरीके से बुक किए गए हैं। इस पर दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।