



लोकप्रिय चैट शो ‘कॉफी विद करन’ में अपनी पति और अभिनेता अक्षय कुमार के साथ पहुंची ट्विंकल खन्ना ने कहा है कि करन के साथ कॉफी पीना खतरनाक है. इस एपिसोड के प्रोमों में देखा गया कि अभिनेत्री से लेखक और इंटीरियर डिजाइनर बनीं ट्विंकल बिना किसी झिझक के करन के सवालों का जवाब दे रही हैं.
जब करन ने ट्विंकल से पूछा, ‘ऐसा क्या है जो अक्षय के पास है, जो खान बंधुओं के पास नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘कुछ ज्यादा लंबाई.’ फिर उन्होंने टिप्पणी की, ‘नीचे मत देखो, मेरा मतलब उनके पैरों से है.’
ट्विंकल ने शो के बारे में ट्विटर पर अपना विचार साझा किया, ‘करण के साथ कॉफी पीना खतरनाक है.’ करन हमेशा से इस शो में नामचीन फिल्मी हस्तियों से निजी सवाल करते आए हैं. करन ने कहा, ‘अन्य की अपेक्षा मैं तुमसे ज्यादा डरा हुआ था.’
यह कार्यक्रम स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड एचडी पर प्रसारित होता है.