



उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 452 हॉट स्पॉट क्षेत्रों में 47.64 लाख लोगों को चिह्नित किया गया है। इनमें से 2003 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इन क्षेत्रों में प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर अब तक 23381 वाहनों का चालान करते हुए 1528 वाहन जब्त किए गए हैं।
यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या 3214 तक पहुंच
उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3214 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को मेरठ, फिरोजाबाद, नोएडा और झांसी में एक-एक मरीज की मौत हो गई। नोएडा में कोरोना संक्रमण से यह पहली मौत है। अब तक प्रदेश में कुल 66 जानें कोरोना के कारण जा चुकी हैं।