उत्तराखंड में किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने खरीफ बीजों की नई दरें तय कर दी है। सोमवार को कृषि विभाग ने बीजों की नई दरों का आदेश जारी कर दिया। तराई बीज विकास निगम ने खरीफ फसलों के बीजों की दरों में तीन से चार गुना तक बढ़ोत्तरी की थी
कोरोना महामारी से लॉक डाउन के चलते किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने प्रमाणित बीजों की बढ़ाई गई दरों को स्थगित कर दिया। कृषि निदेशक गौरी शंकर ने सभी जिलों को नई दरों पर किसानों को प्रमाणित बीज का वितरण करने का आदेश जारी कर दिया।
वहीं, सरकार ने बीजों पर दी जाने वाली सब्सिडी को 50 प्रतिशत से बढ़ा कर 75 प्रतिशत करने का फैसला भी लिया है। कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट में किसानों को बीजों के दाम न बढ़ने से राहत मिलेगी।
बीज की नई निर्धारित दरें
बीज निर्धारित दरें – (प्रति क्विंटल रुपये में)
धान बीज मोटा – 3704
धान बीज मध्यम – 3728
बासमती – 5302
धान बीज पर्वतीय प्रजाति – 3684
उड़द – 8470
सोयाबीन – 6390
काला भट्ट – 8058
मंडुवा- 5836
गहत – 16435
मक्का – 4296