onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।

देहरादून – उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप आने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप की तीव्रता 4.7 मैग्नीट्यूड नापी गई है। देहरादून समेत उत्तरकाशी, और टिहरी जिले में रविवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।उत्तरकाशी जिले में रविवार सुबह 8.33 मिनट पर भूकंप के तेज झटकों से धरती हिल उठी। भूकम्प से चाइना की धरती भी थर्रा उठी। टिहरी और देहरादून जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 रही, जिसका केंद्र टिहरी जनपद में रहा।

उत्तरकाशी में इससे पहले भी दो तीन माह पूर्व दो बार हल्के तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से स्थानीय जनमानस खासा भयभीत है। जिले में चिन्यालीसौड़, पुरोला, बड़कोट, भटवाड़ी आदि जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गया।भूकम्प लगभग 3 सेकंड रहा, जिससे लोग दहशत के मारे घरों से बाहर निकल गए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया की भूकंप की तीव्रता हाल ही में आए भूकंप से ज्यादा रही है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.