



सलमान खान के जन्मदिन(27 दिसंबर) पर उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने एक बच्ची को जन्म दिया। इस बेबी गर्ल का नाम आयात रखा गया है। अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा ने आयत की क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं। मंगलवार को अर्पिता को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उनको अपनी नवजात बच्ची आयत, बेटे आहिल और पति आयुष शर्मा के साथ अस्पताल के बाहर देखा गया। अब आयुष ने बताया है कि अर्पिता ने सलमान के जन्मदिन के दिन ही आयत को क्यों जन्म दिया?
हिन्दुस्तान टाइ्म्स के मुताबिक, आयुष ने बताया कि अर्पिता की डिलीवरी डेट दिसंबर के अंतिम हफ्ते से लेकर जनवरी के शुरुआती दिनों तक मिली थी। जब हमने ये बात परिवारवालों को बताई तो सलमान भाई ने उत्साहित होकर हमसे जन्मदिन का तोहफा मांगा। इसके बाद ये तय हुआ कि आयत का जन्म भाईजान के जन्मदिन पर होगा।
आयुष ने आगे कहा भाई के जन्मदिन पर आयत स्वागत करना बहुत अच्छा शगुन है। सलमान भाई के जन्मदिन पर आयत के जन्म होने से मुझे काफी फायदा है। अर्पिता के इस फैसले से मैं कई पार्टियां देने से बच गया हूं। अर्पिता को वैसे भी बड़ी पार्टियों की आदत नहीं है। मैं सोच रहा था कि मुझे अर्पिता अपने बेटे आहिल और अयात का जन्मदिन मनाने के लिए कितनी और कमाई करनी है।
आयुष ने आगे कहा भाई के जन्मदिन पर आयत स्वागत करना बहुत अच्छा शगुन है। सलमान भाई के जन्मदिन पर आयत के जन्म होने से मुझे काफी फायदा है। अर्पिता के इस फैसले से मैं कई पार्टियां देने से बच गया हूं। अर्पिता को वैसे भी बड़ी पार्टियों की आदत नहीं है। मैं सोच रहा था कि मुझे अर्पिता अपने बेटे आहिल और अयात का जन्मदिन मनाने के लिए कितनी और कमाई करनी है।