



हिंदी फिल्म जगत के शहंशाह अमिताभ बच्चन भारत के सबसे सफल, लोकप्रियता तथा ज्यादा समय तक ‘सुपर स्टार’ (अब ‘मेगास्टार’) रहने का गौरव पाने वाले अभिनेता हैं। उन्हें बेशुमार सफलताओं के कारण ‘वन मैन इंडस्ट्री’ कहा जाता है। लाखोँ दिलो की धड़कन, उनके चाहनेवालो के भगवान्, और सदी ले महानायक अमिताभ बच्चन की संशिप्त जानकारी।
अमिताभ बच्चन जीवनी
पूरा नाम – अमिताभ हरिवंश राय बच्चन
जन्म – 11 अक्टूबर, 1942
जन्मस्थान – इलाहाबाद
पिता – हरिवंशराय बच्चन
माता – तेजी बच्चन
विवाह – अभिनेत्री जया भादुड़ी से हुआ
सन्तान – अभिषेक बच्चन, श्वेता नंदा
मशहूर लेखक-निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास ने उन्हें अपनी फिल्म ‘सात हिंदुस्थानी’ (1969) में ब्रेक दिया। इसके बाद उन्हें ‘आनंद’ (1970) व ‘नमक हरम’ (1973) में उस दौर के सुपर स्टार राजेश खन्ना के साथ उत्कृष्ट अभिनय करने के लिए पहचाना गया, लेकिन ‘जंजीर’ (1973) से उन्हें ‘एंग्री यंग मैन’ की ऐतिहासिक इमेज मिली। ‘आनंद’ में राजेश खन्ना एवं ‘शक्ति’ (1982) में दिलीप कुमार के साथ अपनी श्रेष्ठता सिध्द कर उन्होंने हिंदी सिनेमा पर अपना एकछत्र साम्राज्य स्थापित कर लिया। अपने समय की प्रख्यात अभिनेत्री जया भादुड़ी उनकी पत्नी हैं।
अमिताभ बच्चन को ‘फिल्म फेयर पुरस्कार’, राष्ट्रीय पुरस्कार, ‘पदमश्री’ आदि सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। उन पर बी.बी.सी. ने एक विशेष वृत्तचित्र भी बनाया है। साथ ही विश्व स्तर पर सर्वेक्षण से प्राप्त निष्कर्ष के आधार पर अमिताभ को ‘मिलेनियम ऑफ दि स्टार’ से भी सुशोभित किया है। वह सन 1985 में इलाहाबाद से लोक सभा के लिए चुने गए थे। एक लंबे विराम के बाद अमिताभ की सिने-स्क्रीन पर फिर से वापसी हुई है। ‘अमिताभ बच्चन कपेरिशन लि. (ABCL) के नाम से उन्होंने एक कंपनी की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य फिल्मों के वितरण के साथ ही सांस्कृतिक एवं संगीत संबंधी कार्यक्रम करना भी है। बंगलोर में आयोजित ‘द मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेन्ट 96’ को भी इस कंपनी ने स्पोन्सर किया था। विश्व सिनेमा में अमिताभ बच्चन का स्थान मार्लन ब्रांडो, शॉन कोनेरी, केरी ग्रांट आदि से किसी प्रकार कम नहीं है। इधर अमिताभ SONY ENTERTAINMENT चैनल के अंतर्गत ‘कौन बनेगा करोड़पति’ गेम शो लेकर छोटे पर्दे पर अवतरित हुए हैं। उनकी जबर्दस्त प्रतिभा व लोकप्रियता के कारण इस शो को सर्वोच्च सफलता मिली है।
अमिताभ बच्चन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और उसके जवाब:
Amitabh Bachchan house? अमिताभ बच्चन के मुंबई में 3 घर हैं। – Jalsa, Pratiksha, Janak
Amitabh Bachchan height? अमिताभ बच्चन उचाई 1.85 m है।
Age of Amitabh Bachchan? अमिताभ बच्चन की उम्र 72 years (October 11, 1942)
Amitabh Bachchan family? अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी श्वेता, जमाई निखिल नन्दा, पोता अगस्त्य और पोती आराध्या।