



कैटरीना कैफ ने एक बार फिर बिकीनी फोटोशूट करवाया है। क्यों और किसलिए, इस पर तो हम एक बार और चर्चा कर ही चुके हैं। दरअसल, कैटरीना कैफ को फिलहाल अपना करियर वापस ट्रैक पर लाने की काफी ज़रूरत है और इसके लिए वो हरसंभव कोशिश कर रही है।
इसलिए कैटरीना कैफ ने हाल ही में एक और बिकीनी फोटोशूट करवाया और जल्दी ही उसका वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। बस थोड़ी देर में ये तस्वीरें और वीडियो आग की तरह फैल रहा था।
गौरतलब है किकैटरीना कैफ ने कुछ दिन पहले ही वोग इंडिया के लिए एक सुपरहॉट फोटोशूट किया था और वाकई वो बेहतरीन लग रही हैं। आप भी ये तस्वीरें देख लेंगे तो आज आपके सपनों में तो बस कैटरीना ही आएंगी।